एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। करनाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगमोहन आनंद ने हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान अपने क्षेत्र की जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से उठाया। उन्होंने कहा कि करनाल का विकास तभी संभव है जब स्वास्थ्य, रोजगार और शहरी ढांचे में व्यापक सुधार किए जाएं। इसी कड़ी में उन्होंने सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की ताकि करनाल का सुनियोजित विकास सुनिश्चित हो सके।
विधायक ने सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में अभी भी कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का अभाव है। यहां हृदय और न्यूरो विशेषज्ञों की कमी है, साथ ही आधुनिक पैथोलॉजी लैब की भी सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि अक्सर मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता है, जो बेहद चिंता का विषय है। विधायक ने यह भी कहा कि कॉलेज में स्वीकृत पदों की संख्या केवल 950 है, जबकि अन्य मेडिकल कॉलेजों में यह संख्या 1527 है। उन्होंने पदों की संख्या बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि इससे न केवल मरीजों को राहत मिलेगी बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी।
रोजगार से जुड़े मुद्दे पर बोलते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि कौशल रोजगार निगम के उन कर्मचारियों को सर्विस सुरक्षा दी गई है, जिन्होंने 15 अगस्त 2024 तक पांच साल पूरे कर लिए हैं। हालांकि, उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि 15 अगस्त 2025 तक सेवा में पांच साल पूरे कर चुके कर्मचारियों को भी इस दायरे में लाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा सरकार से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं, ऐसे में उन्हें स्थायी रोजगार और सुरक्षा देना बेहद आवश्यक है।
शहरी विकास के संदर्भ में उन्होंने करनाल के मास्टर प्लान को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अभी तक नया मास्टर प्लान फाइनल नहीं हुआ है, जिसके चलते अवैध कॉलोनियों और अनियोजित विकास की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने मांग की कि इस मास्टर प्लान को जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि शहर का विकास व्यवस्थित रूप से हो सके। साथ ही उन्होंने करनाल से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के किनारे स्थित कर्ण लेक का सौंदर्यीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना बनाने का भी आग्रह किया। विधायक ने स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में एक और मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि सेक्टर-32 में जिला नागरिक अस्पताल की नई 200 बेड की बिल्डिंग प्रस्तावित है, लेकिन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने अब तक जमीन हस्तांतरित नहीं की है। उन्होंने इस जमीन का हस्तांतरण जल्द करवाने की मांग की ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सेक्टर-32 और 33 से एचएसवीपी की हाई वोल्टेज तारें गुजर रही हैं, जिनके कारण नीचे की जमीन खाली पड़ी है। उन्होंने मांग की कि इन तारों को हटवाकर खाली पड़ी जमीन का सदुपयोग किया जाए।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल हरियाणा के प्रमुख शहरों में से एक है और यहां की जनता सरकार से बेहतर सुविधाओं की उम्मीद रखती है। उन्होंने विधानसभा में जोर देकर कहा कि करनाल के विकास से जुड़े इन सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए, ताकि शहर के लोग स्वास्थ्य, रोजगार और सुविधाओं से भरपूर जीवन जी सकें।