एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा का जीवन मे कोई लक्ष्य होता है। दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे बढ़े और बड़े अधिकारी, डॉक्टर व इंजिनियर बनने से पहले एक अच्छा इंसान अवश्य बने। अच्छा इंसान ही समाज को सुन्दर व सुदृढ़ बनाने में सहयोग कर सकता है।
श्री कल्याण रविवार को स्थानीय होटल ज्वैलस मे राणा अकादमी फॉर केमिस्ट्री द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह मे बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद और नगर निगम की पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। कार्यक्रम में राणा अकादमी फॉर केमिस्ट्री के उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्र- छात्राओं व उनके शिक्षकों सम्मानित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने युवाओं का स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर लक्ष्य निर्धारित करने और लक्ष्य प्राप्त करने तक ना रूकने का आह्वान किया। ब्रह्मांड में विद्यमान सभी शक्तियां आपके अंदर है, जरूरत है तो केवल उन्हें पहचानने की। उन्होंने कहा कि भारत को विकासशील देशों की श्रेणी से आगे बढ़ाने और वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल कराने की जिम्मेवारी युवाओं के कंधो पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श मानते हुए बिना थके व बिना रुके देश की उन्नति में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आप सभी को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जीवन में कुछ बड़ा करने का अवसर मिला है। कामयाब होने पर गरीब बच्चों की भी मदद करना जो इन सुविधाओं से वंचित रह गए है। कार्यक्रम में उपस्थित जगमोहन आनंद ने राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं को शिक्षार्थ आइए और सेवार्थ जाइए के भाव के साथ कार्य करते हुए देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने भी स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने पर बल दिया और कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य से ही प्रदेश व देश का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हितों को सुरक्षित करते हुए पारदर्शिता के आधार पर युवाओं को नौकरी दे रही है। नई शिक्षा नीति भी युवाओं को आगे बढ़ाने में बेहतर सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार इस पर गंभीरता से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर राणा अकादमी फॉर केमिस्ट्री के संचालक जोगिंदर राणा, निपुण राणा, जुगल, शुभम, विशाल खट्टर, राहुल ठाकुर तथा भावना सहित अन्य शिक्षाविद और बड़ी संख्या में अकादमी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।