एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि करनाल शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बीचों बीच बनने वाले फ्लाईओवर का कार्य 15 जनवरी, 2025 बुधवार से शुरू हो जाएगा। बता दे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के मद्देनजर जनता की सुविधा के लिए 14 सेक्टर से 12 सेक्टर में आने के लिए सेक्टर 13 स्थित श्यामल सैन अस्पताल वाली मेन रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे, यहां से 13 सेक्टर होते हुए 12 सेक्टर की ट्रेफिक लाईटों पर जा सकते हैं, इसी तरह से सेक्टर 13 में रहने वाले व्यक्ति 14 सेक्टर जा सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को फेज वाईज किया जाएगा। पहले फेज में राणा एकादमी से हरियाणा नर्सिंग होम तक के एरिया में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू होगा, ऐसे में इस एरिया में ट्रैफिक बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को राणा एकादमी के पास से डायवर्ट किया जाएगा।
उन्होंने आम जनता से अपील की वे इस कार्य में सहयोग करें। डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि जहां से रूट को डायवर्ट किया जाएगा, वहां पुलिस व्यवस्था भी रहेगी। आमजन इस निर्माण कार्य में सहयोग करें और पुलिस द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देश की अनुपालना करें।
डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण करीब 122 करोड़ रुपये में होगा। फ्लाई ओवर को फेज वाईज बनाया जाएगा। इसके दोनों सेक्शन में कुल 95 के करीब पिल्लर बनाए जाएंगे। यह दो लेन का होगा। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण यातायात को सुगम बनाने में मील का पत्थर साबित होगा और शहर को भीड़ से निजात मिलेगी। शहर के नागरिकों को फ्लाईओवर की बड़ी सौगात मिलेगी।






