एसबी विशेष संवाददाता/मदन पुरी
करनाल। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नीलोखेड़ी ब्लाक की ग्रामीण महिलाओं के लिये सालाना खेलकूद प्रतियोगिताएं सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान में आयोजित कराई गई।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राजबाला मोर के अनुसार महिलाओं के लिये सौ, तीन सौ और चार सौ मीटर की दौड़, डिस्कस थ्रो, साइकिल रेस, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई। खास बात यह रही की 5 किमी की साइकिल रेस में मूक-बधिक नवदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-100 मीटर दौड़ में कविता प्रथम, रीना द्वितीय, सोनिया तृतीय, 300 मीटर दौड़ में कोमल प्रथम, शीतल द्वितीय, टीना तृतीय, 400 मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम, मंजू द्वितीय और स्वाति तृतीय रही। डिस्कस थ्रो में बीटा प्रथम, परमजीत द्वितीय, गुरमीतो तृतीय, म्यूजिकल चेयर में दलजीत प्रथम, सुनीता द्वितीय और राजरानी तृतीय रही। इस प्रकार साइकिल रेस में अंजू ने पहला, आशु ने दूसरी और नवदीप में तीसरा स्थान पाया।