एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजेश कुमार
पंचकूला। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिदेर्शों एवं मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, भापुसे और पंखुडी कुमार के नेतृत्व में हरियाणा में ड्रग्स के विरुद्ध एक निर्णायक युद्ध चला हुआ है।
नशा तस्करों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई इस बात का साक्ष्य है कि 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5870 से अधिक अपराधियों को कारागार तक पहुँचाया गया है तो वर्ष 2024 में 3331 अभियोग अंकित कर 5094 नशा तस्करों को कारागार का मार्ग दिखाया है। इसके साथ कोई नया व्यक्ति इस नशे की दलदल में न फंसे इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है और वह है नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम। ब्यूरो द्वारा पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को जागरूकता कार्यक्रम के लिए नियुक्त किया गया है। वे उच्चाधिकारियों के आदेश से गांव गांव तक साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए पहुँच रहें हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पंचकूला में एक दिवसीय नशा के विरुद्ध जागरूकता कार्यकम आयोजित किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि नशा मनुष्य के लिए तनिक भी अच्छा होता तो सबसे पहले माता अपने बच्चे को नशा देकर कहती ले खा ले मेरे बच्चा। यदि नशा मनुष्य के लिए अच्छा होता तो पिता कहता ले थोड़ी सी पी ले क्यों करता है चिंता अपना जीवन जी ले। नशे के प्रकार और उनके मनुष्य के मस्तिष्क और स्वास्थ्य पर प्रभाव का वर्णन करते हुए कहा कि प्रतिबंधित नशों में अफीम चरस स्मैक चिट्टा आदि अनेक नशे हैं जो तन मन धन का हनन करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को एक सजग नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश और देश को नशा मुक्त बनाया जाए।