एसबी ब्यूरो प्रमुख/विजेश कुमार
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने गत 10 वर्षों में लैंगिक भेदभाव को दूर करने, बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध करवाने, उनके सपनों को पूरा करने तथा उनके अधिकारों और अवसरों को सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर वर्ष 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक धरती से शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत गत 10 वर्षों में प्रदेश में लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार करते हुए इस सामाजिक कुरीति को समाप्त करने का काम किया गया है। वर्ष 2014 में प्रदेश का लिंगानुपात 861 था जो अब बढ़कर 910 तक पहुंच गया है। राज्य सरकार इस सामाजिक कुरीति को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए लगातार संजीदगी से प्रयास कर रही है ताकि लैंगिक भेदभाव को पूर्ण रूप से दूर किया जा सके। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी यहाँ पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि लिंगानुपात में अधिक सुधार करने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर गंभीरता से कार्य कर रही है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी लगन से कार्य करें। उन्होंने कहा कि हाल ही में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में गांव की महिला सरपंचों को उनके अपने-अपने गांव में एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है ताकि एक परिवर्तनकारी पहल को और मजबूती देते हुए लिंगानुपात में और अधिक सुधार सुनिश्चित किया जा सके। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को लेकर दिल्ली के लोगों में भारी रोष है। श्री केजरीवाल ने हमेशा लोगों से झूठे वायदे किए हैं। वह पिछले 10 सालों में दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करते रहे, दिल्ली को तो पेरिस बना नहीं पाए लेकिन अपने स्वयं के घर को उन्होंने पेरिस जरूर बना लिया है।
मुख्यमंत्री ने एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि हम आम बजट 2025-26 के लिए बजट पूर्व परामर्श के तहत प्रदेश के लोगों से बात कर उनके सुझाव ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त महिलाओं, उद्यमियों, किसान, प्रतिनिधियों, सेल्फ हेल्प ग्रुप, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी से भी बजट पर सुझाव लिए हैं ताकि बजट में हर वर्ग के सुझाव को शामिल करते हुए हरियाणा के लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक पोर्टल भी बनाया गया है उस पर भी लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों के अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जायेगा।
इस अवसर पर मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय भी उपस्थित थे।